Tum Mile Dil Khile Lyrics Hindi

Tum Mile Dil Khile Lyrics Hindi

तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये – २

(ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर ) – २
सारे संसार का प्यार मैं ने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये – २

चँदा तुझे देखने को निकला करता है
आइना भी ओ … दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीं कोई नहीं – २
हुस्न दोनो जहाँ का एक तुझमे सिमट के आया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

प्यार कभी मरता नहीं हम तू मरते हैं
होते हैं वो लोग अमर प्यार जो करते हैं
जितनी अदा उतनी वफ़ा – २
इक नज़र प्यार से देख लो फिर से ज़िन्दा करदो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये – २

ना हो तू उदास तेरे पास पास मैं रहूँगा ज़िन्दगी भर – २
सारे संसार का प्यार मैने तुझी में पाया
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये – २

ग़म है किसे हो सारा जहाँ चाहे दुश्मन हो
क्या चाहिये हाथों में जो तेरा दामन हो
तू है जहाँ मन्ज़िल वहाँ – २
धड़कनों की तरह अपने दिल में मुझको छुपा लो
तू मिले दिल खिले और जीने को क्या चाहिये

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *