Tujhe Yaad Kar Liya Hai Lyrics Hindi
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह
कायम तू हो गयी है
रिवायत की तरह
तुझे याद कर लिया है
मरने तलक रहेगी
मरने तलक रहेगी
तू आदत की तरह
तुझे याद कर लिया है
तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह
ये तेरी और मेरी मुहब्बत, हयात है
हर लम्हां इसमें जीना, मुकद्दर की बात है
कहती है इश्क दुनिया जिसे
कहती है इश्क दुनिया जिसे, मेरी जानेमन
इस एक लफ्ज़ में ही छुपी कायनात है
मेरे दिल की राहतों का तू
ज़रिया बन गयी है
तेरे इश्क की मेरे दिल में
कई ईद मन गयी है
तेरा ज़िक्र हो रहा है
इबादत की तरह
तुझे याद कर लिया है
ओ तुझे याद कर लिया है
आयत की तरह