Tu Itni Khoobsurat Hai Lyrics In Hindi
आए…
तू इतनी खूबसूरत है
फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी खूबसूरत है
फ़िदा दीदार पे तेरे
मुकम्मल इश्क हो मेरा
ज़रा सा प्यार तोह दे दे
फलक कदमों पे ा झुके
हसीं लम्हात वह दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वह दे दे
तेरे बिना जीना पड़े
वह पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है
फ़िदा दीदार पे तेरे
इश्क़ की दास्ताँ जुड़ा है मेरी
तू ही दोनों जहां बखुदा है मेरी
यार मेरे सिर्फ तेरी तिश्नगी लब पे मेरे
फलक कदमों पे ा झुके
हसीं लम्हात वह दे दे
तेरे संग भीग जाऊं मैं
कभी बरसात वह दे दे
तेरे बिना जीना पड़े
वह पल मुझे ना दे
तू इतनी खूबसूरत है
फ़िदा दीदार पे तेरे
तू इतनी खूबसूरत है
फ़िदा दीदार पे तेरे.