Tu Aake Dekh Le Lyrics in hindi

Tu Aake Dekh Le Lyrics

The Carnival!
The Last Ride!
King!

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

लोग कहते बेचारा
ज़रा पुचो तो क्यूँ हारा
जब प्यार मिला नहीं तो दिल का
कतल कर नाम बना डाला

ये झूमता आवारा
कैसे जीता चला जरा
बेख़ौफ़ निगाह मेरी झाँक के देखो
ताज बना रहा

पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाख बराबर
मैं खो जाऊँगा मिल के
मुझसे बात करा कर

पर तेरे आगे कुछ भी नहीं
सब खाख बराबर
मैं खो जाऊँगा मिल के
मुझसे बात करा कर

के तु मेरी आँखों में है पूरी जाचती
और तेरे आगे मेरी नहीं एक चलती
ये दुनिया वाले निकाले ना कमी
मैं अपने ऊपर लेलु तेरी सारी गलती

और मिट जायेंगे ये फासले
बन जायेंगे नए काफिले
हे हे हे

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

लोग कहते मुझको गलत
मैं रखता तेरी तलब
पर क्या करू तेरी तस्वीरों को
देखे उठति तड़प

मैं रोखता खुदको नहीं
आसूं आ जाते है
मैं वो नहीं जो करे
प्यार किसी से भी
नाम का रख के फरक

बस मेरे आगे अपनी ही तु बात करा कर
दिल दुःख ना जाये मेरा थोडा ध्यान रखा कर
बस मेरे आगे अपनी ही तु बात करा कर
दिल दुःख ना जाये मेरा थोडा ध्यान रखा कर

के तु मेरी यादों में है पूरी बसती
और तेरे सिवा कोई अच्छा लगता नहीं
ये दुनिया वाले निकाले ना कमी
मैं अपने ऊपर लेलु तेरी सारी गलती

और मिट जायेंगे ये फासले
बन्न जायेंगे नए काफिले
हे हे हे

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

तु आके देख ले
हो मैंने रातें कितनी सारी
तेरी यादों में गुजारी सोनिये
सोनिये

वो वो वो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *