Tere Sang Yaara Lyrics In Hindi

Tere Sang Yaara Lyrics In Hindi

तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा

ओ करम खुदाया है, तुझे मुझसे मिलाया है
तुझ पे मर के ही तो, मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊँ, जो तू कर दे इशारा

कहीं किसी भी गली में जाऊँ मैं
तेरी खुशबू से टकराऊँ मैं
हर रात जो आता है मुझे, वो ख्वाब तू
तेरा-मेरा मिलना दस्तूर है
तेरे होने से मुझमें नूर है
मैं हूँ सूना सा इक आसमां, महताब तू
ओ करम खुदाया है, तुझे मैंने जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो, मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा…
ओ तेरे बिन अब तो, ना जीना गँवारा

मैंने छोड़े हैं बाकी सारे रास्ते
बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है, पहचान ले
सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है
सौ बातों की इक बात है
मैं न जाऊँगा कभी तुझे छोड़ के, ये जान ले
ओ करम खुदाया है, तेरा प्यार जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो, मुझे जीना आया है
ओ तेरे संग यारा…
मैं बहता मुसाफिर, तू ठहरा किनारा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *