Roohani Lyrics in Hindi Digvijay Singh Pariyar
आना मेरे पास आना कुछ कहना है मुझे।
तेरी आंखों में समा के बस रहना है मुझे।
तकदीर फैसला ताबीरी हो गया।
तू जो मेरा हो गया।
है तेरा मेरा इसका।
रूहानी, रूहानी, हमरबा।
है तेरा मेरा इसका।
रूहानी, रूहानी, हमरबा।
तेरी मेरी बातें सुनके हवा।
छेड़े है मुझे जाऊं जहां।
शामे तू मेरी तू ही सुबह।
मेरे जीने की तू बजा।
तू मुझे मिला इश्क मिल गया।
तेरे ही ख्वाहिशों में खो गया।
जरा भी दरमियां रहना ना दे यह।
हो जाए साथ हम लापता।
है तेरा मेरा इसका।
रूहानी, रूहानी, हमरबा।
है तेरा मेरा इसका।
रूहानी, रूहानी, हमरबा।
इश्क खुदा फिजाओं में इश्क़ दुआ है
ख्वाबीदा की इश्क से ज्यादा कुछ भी नहीं।
इश्क खुदा फिजाओं में इश्क़ दुआ है
ख्वाबीदा की इश्क से ज्यादा कुछ भी नहीं।
इश्क खुदा फिजाओं में इश्क़ दुआ है
ख्वाबीदा की इश्क से ज्यादा कुछ भी नहीं।