Lyrics in Hindi – एक तू ऐसी लड़की – चेहरा lyrics | चेहरा – एक तू ऐसी लड़की lyrics in Hindi

एक तोह ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
श्याम सवेरे आँख बिछाए
मेरा रास्ता ताकती हो
ओ रे ओ
मम मम मम….आह आह आह..

एक तोह ऐसा लड़का हो
जो मेरे नाम से सजता हो
श्याम सवेरे आँख बिछाए
मेरा रास्ता तकता हो
ओ रे ओ
मम मम मम….आह आह आह…

दिल में नयी धड़कन लिए
आये मेरे सामने
बहके हुए जज़्बात को
आगोश में थमने
सच मेरा सपना हो
ऐसा कोई अपना हो
चाहे मुझे जो रात दिन हो
एक तोह ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
श्याम सवेरे आँख बिछाए
मेरा रास्ता ताकती हो
ओ रे ओ
आह आह आह……….

भूलू ना मैं साडी उम्र
इतना मुझे प्यार डे
हो तनहा मेरे अरमानों
को चाहत का संसार डे
उसपे मैं मरता हूँ
इश्क उसी से करता हु
कैसे रहु मैं उसके बिन हो
एक तोह ऐसा लड़की हो
जो मेरे नाम से सजता हो
श्याम सवेरे आँख बिछाए
मेरा रास्ता तकता हो
ओ रे ओ
आह आह आह……….
एक तोह ऐसी लड़की हो
जो मेरे नाम से सजती हो
श्याम सवेरे आँख बिछाए
मेरा रास्ता ताकती हो
ओ रे ओ
आह आह आह……….

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *