Aami je tomar lyrics in hindi
आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार
आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार
मेरी चाहतें तो फिजा में बहेंगी
ज़िंदा रहेगी होके फनाह
साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन
साँसों में साँसों में तेरी सरगमें हैं
अब रात दिन
ज़िन्दगी मेरी तो कुछ ना
अब तेरे बिन
तेरी धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कनों में बजती है
मेरी जागती निगाहों में
ख्वाइश तेरी ही जगती है
मेरे खयाल में हर पल
तेरे खयाल शामिल है
लम्हे जुदाईयो वाले
मुश्किल बड़े ही मुश्किल है
ओ पिया
आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार
साथी रे साथी रे मरके भी तुझको चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पायेगा दिल
साथी रे साथी रे मरके भी तुझको चाहेगा दिल
तुझे ही बेचैनियों में पायेगा दिल
तेरे गेसुओं के साये में
मेरी राहतो की खुशबू है
तेरे बगैर क्या जीना
मेरे रोम रोम में तू है
तेरी चूड़ियों की खन खन से
मेरी सदायें आती है
ये दूरियां हमेशा ही
नजदीकियां बुलाती है
ओ पिया
आमी जे तोमार
शुधु जे तोमार
आमी जे तोमार