Kitna Pyara Hai Ye Chehra Lyrics In Hindi – Udit Narayan & Alka Yagnik | Raaz

Kitna Pyara Hai Ye Chehra Lyrics In Hindi

 

कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने के इसे कितना प्यार करते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा…

दर्द और ग़म मिलके सहेंगे ये इरादा करलें
हम ना टूटेंगे कभी आओ ये वादा करलें
हम बिखर जाने के ख्याल से भी डरते हैं
हम बिखर जाने के ख्याल से भी डरते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
कितना प्यारा…

ये सफर प्यार का होता है
बड़ा ही मुश्किल
गिर के जो सम्भले उसी को मिले
इसमें मन्ज़िल
राह कैसी भी हो हम शौक से गुज़रते हैं
राह कैसी भी हो हम शौक से गुज़रते हैं
कितना प्यारा है ये चेहरा
जिसपे हम मरते हैं
ये ना जाने के इसे कितना प्यार करते हैं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *