Hum Hai Hindustani Hindi Bhasha Humko Pyari Hai Lyrics
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
इस भाषा पर सारी दुनिया
वारी वारी वारी है.
इस भाषा पर सारी दुनिया
वारी वारी वारी है.
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
चारों वेदों के पन्नों में
जो गूँजे अविराम
चारों वेदों के पन्नों में
जो गूँजे अविराम
राम कृष्ण की वाणी है और गीता का ज्ञान
राम कृष्ण की वाणी है और गीता का ज्ञान
इसके शब्द अर्थों की शोभा न्यारी न्यारी न्यारी है.
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
गंगा सी पावनता जिसमे
है शिखरों सा मान
गंगा सी पावनता जिसमे
है शिखरों सा मान
उस भाषा के हम भाषी है
है हमको अभिमान
उस भाषा के हम भाषी है
है हमको अभिमान
हम ना भूल सकेंगे इसको
जब तक जान हमारी है..
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
ऋषियों की वाणी ये भाषा
कवियों का संवाद
ऋषियों की वाणी ये भाषा
कवियों का संवाद
प्रेम भाव का पाठ पढ़ता
हर पुस्तक का ज्ञान
प्रेम भाव का पाठ पढ़ता
हर पुस्तक का ज्ञान
इसकी खुशबू से मेहकी
ये क्यारी क्यारी क्यारी है..
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
इस भाषा पर सारी दुनिया
वारी वारी वारी है..
इस भाषा पर सारी दुनिया
वारी वारी वारी है.
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हम है हिन्दुस्तानी
हिंदी भाषा हमको प्यारी है
हिंदी हमको प्यारी है.
भाषा हमको प्यारी है.
हिंदी हमको प्यारी है..