Hawayein Song Lyrics Arijit Singh In Hindi

Hawayein Song Lyrics Arijit Singh In Hindi

तुझको मैं रख लूँ वहाँ, जहाँ पे कहीं है मेरा यकीं
मैं जो तेरा न हुआ, किसी का नहीं, किसी का नहीं
ले जाएँ जाने कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
बेगानी है ये बागी, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएँ, हवाएँ
ले जाएँ जाने कहाँ, न मुझको खबर, न तुझको पता

बनाती है जो तू, वो यादें जाने संग मेरे कब तक चले
इन्हीं से तो मेरी, सुबह भी ढले, शामें ढले, मौसम ढले
ख्यालों का शहर, तू जाने तेरे होने से ही आबाद है
हवाएँ हक में, वही है आते-जाते जो तेरा नाम ले
देती है जो सदायें, हवाएं, हवाएं
न जाने क्या बताएँ, हवाएं, हवाएं
ले जाए तुझे कहाँ…

चेहरा क्यूँ मिलता तेरा, यूँ ख़्वाबों से मेरे
ये क्या राज़ है
कल भी मेरी ना थी तू, ना होगी तू कल
मेरी आज है
तेरी है मेरी सारी वफ़ाएँ, वफ़ाएँ
तेरे ही लिए सारी दुआएँ, दुआएँ
ले जाएँ तुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं
ले जाएँ मुझे कहाँ, हवाएं, हवाएं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *