Gaya farishton ne geet suhana Lyrics गाया फ़रिस्तो ने गीत सुहाना
गाया फ़रिस्तो ने गीत सुहाना
धरती पे हुआ येशु का आना
सब ने पाया खुसिओ का खजाना
मुक्ति पाए पापो से ज़माना
जूमे सारा जहा
गाये ये आशमा
गाती है हर जुबान
येशु की महिमा (२)
एमेनुएल खुदा हमारे साथ है
उसकी रहमत का हमपर हाथ है (२)
मोहबत ये है सबसे महान
आया है बनकर खुदा इन्सान
ज़मीन पर आया छोडके आश्मान
हुआ है पैदा येशु महान
गाया फरिस्तोने……
स्वर्ग से आया है बनकर प्यार वो
जिंदगी देने वो गुनेहगार को (२)
चढ़ाये क्या भेट उसको
कोई दौलत न मागे वो
करे अर्पण ये दिल उसको
वो है सबका पासवान
गाया फरिस्तोने……