Chitta Kukkad Lyrics In Hindi
Chitta Lyrics in Hindi
हाँ मेल करा दे रब्बा
मांगूँ दुआएं
सौ सौ एक दिन की
हाँ मेल करा दे रब्बा
मांगूँ दुआएं
सौ सौ एक दिन की
कर ले हिसाब
गिन ले सारी दुआएं
कर ले हिसाब
गिन ले सारी दुआएं
कैसे ये गलती करी तूने
चिट्टा कुक्कड़ बनेरे ते
चिट्टा कुक्कड़ बनेरे ते
काशनी दुपट्टे वालिये
मुंडा सदके तेरे ते
काशनी दुपट्टे वालिये
मुंडा सदके तेरे ते
तेरी आँखों से सारे
मैं आंसू छीन के
तुझे दे दूँ वो
प्यार का सुकून
तेरे मेहँदी वाले हाथों को
मैं चूम के
उधार ले लूँ थोड़ी खुशबु
तेरे झुमके वाले कानो को
मैं चूम के
थोड़े दिल की सुना भी लूँ
कुंडा लग गया ताली नु
कुंडा लग गया ताली नु
हत्थां ते मेहँदी लग गयी
इक क़िस्मत वाली नु
देखा है आज तुझको
एक अरसे के बाद
ये दिन कहीं अब
जाए ना गुज़र
तेरे दिल में खरीद लूँ
अब थोड़ी सी ज़मीन
और बसा लूँ
एक प्यार का शहर
तेरे काँधे पर
रख दूँ सर अपना
सारे गम मैं
भुला भी दूँ
कुंडा लग गया ताली नु
कुंडा लग गया ताली नु
हत्थां ते मेहँदी लग गयी
इक क़िस्मत वाली नु
हत्थां ते मेहँदी लग गयी
इक क़िस्मत वाली नु