Bade Acche Lagte Hai Lyrics In Hindi
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और? और तुम
हम तुम कितने पास हैं
कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को
झूठे लगते हैं ये सारे
मगर सच्चे लगते हैं
ये धरती…
तुम इन सबको छोड़ के कैसे
कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम
याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे…
https://www.youtube.com/watch?v=p5EeJ9bHAOI