Antim title song lyrics | कोई तो आयेगा Koi Toh Aayega Hindi Lyrics
Koi Toh Aayega Lyrics in Hindi
गन्दी है दुनिया
गन्दी इरादों से
गन्दी पैसे के पीछे
वादा है ज़ोर से
कोई तो आएगा
भगवान के बदले में
तेरे अंतिम तो लिखा है
इसके हाथ में हा
नाना नाना नाना नाना
नाना नाना नाना ना ना नाना
नाना नाना नाना नाना
नाना नाना नाना ना ना नाना
सूरज के जैसे गर्मी
फौलाद के जैसे सीना
ना इसके सामने कोई भी
गलती कर पाए दोबारा
जो धुप में खुद ही जलके
औरो को देता साया
वो ऐसी रौशनी है जो
जग रोशन कर दे सारा
वो वक़्त से आगे भागता
वो सूरज से पहले जागता
वो खुद में एक कानून है
जो फैसला क्र दे सारा
नाना नाना नाना नाना
नाना नाना नाना ना ना नाना
नाना नाना नाना नाना
नाना नाना नाना ना ना नाना
गन्दी है दुनिया
गन्दी इरादों से
गन्दी पैसे के पीछे
वादा है ज़ोर से
कोई तो आएगा
भगवान के बदले में
तेरे अंतिम तो लिखा है
इसके हाथ में हा