Aise Na Mujhe Tum Dekho Lyrics

Aise Na Mujhe Tum Dekho Lyrics

ऐसे न मुझे तुम देखो
सीने से लगा लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूँगा

तेरे दिल से ऐ दिलबर, दिल मेरा कहता है
प्यार के दुश्मन लोग, मुझे डर लगता रहता है
थाम लो तुम मेरी बाहें मैं तुम्हें सम्भालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे…

धीमी-धीमी आग से इक शोला भड़काया है
दूर से तुमने इस दिल को कितना तड़पाया (तरसाया) है
मैं अब इस दिल के सारे अरमा निकालूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे…

प्यार के दामन में चुन कर, हम फूल भर लेंगे
रास्ते के काँटे सारे दूर कर लेंगे
जान-ए-मन तुमको अपनी मैं जान बना लूँगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *