हम दोनो यूँ मिले Hum Dono Yun Mile Hindi Lyrics – Raajeev V Bhalla
तेरे बिना यह लाइफ अधूरी
तेरे बिना कुछ ना हो ज़रूरी
तू कहे तो वर्किंग से छुट्टी
तू कहे तो दुनिया से कटती
तू दिन में रात चाहे तो कर दूं अंधेरे
अब जो भी हो इक तू मेरे लिए ओर मैं तेरे लिए
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)
थोड़ी मीठी सी थोड़ी सी खट्टी
कमाल वाली हुमारी यह जोड़ी
हो गया दिल तेरे लिए ज़िद्दी
तू मेरा बनती ओर मैं तेरी बबली
मैं तेरी लाइफ के रंग ओढ़ लूँ सारे
अब जो भी हो इक तू मेरे लिए ओर मैं तेरे लिए
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)
हम दोनो यूँ मिले (दुनिया से हुमको क्या लेना)