मैया तेरी जय जयकार – Maiya Teri Jai Jaikar Lyrics in Hindi

मैया तेरी जय जयकार – Maiya Teri Jai Jaikar Lyrics in Hindi

तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया
तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया

दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैया

तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया

मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार

(संगीत)

तेरा दरस यहाँ भी है
तेरा दरस वहाँ भी है
तेरा दरस यहाँ भी है
तेरा दरस वहाँ भी है

हर दुःख से लड़ने को मैया
तेरा एक जय कारा काफी है
काफी है

मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
दिल में लगा तेरा दरबार
मैया तेरी जय जयकार

(संगीत)

मैं सन्तान तू माता
तू मेरी जीवन दाता
मैं सन्तान तू माता
तू मेरी जीवन दाता

जग में सबसे गहरा मैया
तेरा और मेरा है नाता
है नाता

मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार

हो तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया

दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
दुनियाँ नज़रें फेरे तो फेरे
मुझपे तेरी नज़र है मैया

तेरी गोद में सर है मैया
अब मुझको क्या डर है मैया

मैया तेरी जय जयकार
ओ मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
ओ मैया तेरी जय जयकार

मैया तेरी जय जयकार
ओ मैया तेरी जय जयकार
मैया तेरी जय जयकार
ओ मैया तेरी जय जयकार

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *