मेहँदी Mehendi Lyrics in Hindi
बांध मुट्ठी में दिल को
छुपाए बैठे हैं
है बहना के मेहँदी
लगाये बैठे हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
लोग बागों से इसे
तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे
शौक से पिसवाते हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
लोग बागों से इसे
तोड़ के ले आते हैं
और पत्थर पे इसे
शौक से पिसवाते हैं
और पत्थर पे इसे शौक
से पिसवाते हैं
फिर भी होठों से
फिर भी होठों से इसकी
उफ़ तलाक न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी
उफ़ तलाक न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी
उफ़ तलाक न आती हैं
फिर भी होठों से इसकी
उफ़ तलाक न आती हैं
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
अपने रास रंग से इस
दुनिया को सजाना हैं
काम मेहँदी का तो
गैरों के काम आना हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
अपने रास रंग से इस
दुनिया को सजाना हैं
काम मेहँदी का तो
गैरों के काम आना हैं
काम मेहँदी का तो
गैरों के काम आना हैं
अपनी खुशबू से
अपनी खुशबू से यह
सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह
सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह
सेहरा को महकाती है
अपनी खुशबू से यह
सेहरा को महकाती है
यह तो मेहँदी है
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
टूट के डाली से हाथों
पे बिखर जाती हैं
यह तो मेहँदी है
मेहँदी तो रंग लाती हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
बांध मुट्ठी में दिल
को छुपाए बैठे हैं
है बहना के मेहँदी
लगाये बैठे हैं
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी
मेहँदी हा हा मेहँदी.