मेरी कटड़े वाली वैष्णो माँ लिरिक्स Meri Katade Wali Vaishno Ma Lyrics
जय जय माँ,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा,
दर्शण दी प्यासी अखियाँ नूं,
दर्शण दी प्यासी अखियाँ नूं,
दाती दा दरश करावांगा,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा।
दर्शन दी परची लेके,
माँ दे नाम दी मोहर लावावांगा,
खुद नूं बाण गंगा दे विच,
स्नान करावांगा,
श्रद्धा के नाळ हार फुलां दे,
श्रद्धा के नाळ हार फुलां दे,
नारियल भेंट चढ़ावांगा,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा,
चरण पादुका मंदिर सोहणा,
वखरा नूर लगे मन मोहना,
हाथी मत्थे दी ऊँची चढ़ाई,
अरज कवानी दर्शन पवाणा,
सच्चे मन तो उत्ते आवाँगा,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा,
जग दाती मेरी वैष्णो माँ दी,
भवन दी शान निराली है,
पिंडी रूप विच लक्ष्मी सरस्वती,
नाल बसे महाकाली है,
बसे माँ महाकाली है,
भैरव मंदिर दे दर्शन करके,
यात्रा सफल बनावांगा,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा,
मेरी कटड़े वाली, वैष्णो माँ,
तेरे दर्शण नूं मैं आवाँगा,