प्रीत Preet Lyrics in Hindi – Dhvani Bhanushali

Preet Lyrics in Hindi, the singer is Dhvani Bhanushali and Abhijit Vaghani. the lyricist is Shloke Lal & song music created by Abhijit Vaghani. Featuring Dhvani Bhanushali and Guneet Singh Sodhi.

वे सचियाँ प्रीतियां
तेरे नाल वे तेरे नाल हो गैइयां
ना दिल मेरा हारने का गम नहीं
जे तैनु जीतेया

दरिया तू मेरी नदिया का
एक दिन तुझमें डूबना
मेरी तो हद्दों की राही
अब तो कोई भी हद ना सजना

वे सचियाँ प्रीतियां
तेरे नाल वे तेरे नाल हो गैइयां
ना दिल मेरा हारने का गम नहीं
जे तैनु जीतेया

तू मेरी होली तू ही दिवाली
सारे त्योहार मेरे
मैं तेरी चीजें
धेर सारे लम्हें
दे दे उधार मुझे

के तू ही तां ए
दरिया तू मेरी नदिया का
एक दिन तुझमें डूबना
मेरी तो हद्दों की राही
अब तो कोई भी हद ना सजना

वे सचियाँ प्रीतियां
तेरे नाल वे तेरे नाल हो गैइयां
ना दिल मेरा हारने का गम नहीं
जे तैनु जीतेया

हो तू घर का है पता
तू ही रास्ता है ना
तू धुन की सरगम
तराने भी तू ही है ना

लगे के सदियां यूं ही
निकल तेरे संग में
लगे के आसमानी सी
कहानी है अपनी सजना

वे सचियाँ प्रीतियां
तेरे नाल वे तेरे नाल हो गैइयां
ना दिल मेरा हारने का गम नहीं
जे तैनु जीतेया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *