प्यार दीवाना होता है Pyar Deewana Hota Hai – Kati Patang

प्यार दीवाना होता है Pyar Deewana Hota Hai – Kati Patang

Pyar Deewana Hota Hai Lyrics in Hindi

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ

शमा कहे परवाने से परे चला जा
मेरी तरह जल जायेगा यहाँ नहीं आ

वो नहीं सुनता उसको जल जाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से

रहे कोई सौ पर्दों में डरे शरम से
नज़र अजी लाख चुराए कोई सनम से

आही जाता है जिसपे दिल आना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब

सुनो किसी शायर ने ये कहा बहुत खूब
मना करे दुनिया लेकिन मेरे महबूब

वो छलक जाता है जो पैमाना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है
हर ख़ुशी से हर गम से बेगाना होता है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *