प्यार करोना Pyaar Karona – Salman Khan – Pyaar Karona Lyrics in Hindi

प्यार करोना Pyaar Karona – Salman Khan – Pyaar Karona Lyrics in Hindi

Pyaar Karona Lyrics in Hindi

प्यार करोना
एतियात करोना

ख्याल करोना
मदद करोना

सब्र करोना
फिक्र करोना

प्यार करोना
ऐतबार करोना

सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

कुछ बातों का ध्यान करोना
अब घर से काम करोना
अब घर वालो के साथ
खाओ पीयो आराम करो ना

दिखायो ना बहादुरी
इस बार थोड़ा कायर बनो ना
गिटार बजाओ गाने गाओ
घर पे बैठ के शायर बनो ना

अपने को ना होगा
इस गलत फैहमी में मत रहो ना
खुद भी समझो और ये बातें
आगे पीछे सब को कहो ना

कोरोना से बचने के लिए
तुम कुछ भी मत करो ना
जो कह रहे सुन लो
डॉक्टर्स पुलिस को सैलूट करो ना
करो ना करो ना करो ना

प्यार करोना
एतियात करोना

ख्याल कॅरोना
मदद कॅरोना

सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

ना अच्छा ना बुरा ना सही ना गलत
अमीर गरीब इसको पता ना फर्क
सीख के इससे रवाना कर इसको
जल्दी से तू कर इसको दफन

करना चाहता है तू थोड़ी भी मदद
तो डर के तू बैठ छुप के तू बैठ
इंसानियत के लिए तुम लड़ो ना
इस बार थोड़ा सेल्फिश रहो ना

अपने लिए करो ना
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
हेलो नमस्ते केम छो सलाम
बात सुनो पूरे देश की अवाम
इसको सीरियसली तुम लो ना
साथ मिलके फाइट करो ना

सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

प्यार करो ना
ऐतबार करो ना

सब्र करो ना
फिक्र करो ना

सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *