दुनिया छोड़ दूं Duniya Chhor Doon Lyrics In Hindi
मेरियन रातां रुशनाइयां
संग संग तेरी परछाइयाँ
तू ही ते मोहब्बतं सिखाइयाँ वे
खुशियां मेरे हिस्से पाइयाँ
अम्ब्रन बुन्दा बरसाइयाँ
मेरे इश्क़ दे नाल खुदाइयां वे
किन्नी रात मैं जग्गिया
अंखियां ना लग्गिया
आएगा तू ये सोच के
मैं सोया नहीं
मैं सोया नहीं
मैं सोया नहीं
गुज़रे है दिन तारे गिन गिन्न
इश्क तेरे बिन किसी और से
मुझे हुआ नहीं
मुझे हुआ नहीं
मुझे हुआ नहीं
अब छोड़ दे परदे
मुझमे रंग भर दे
रुसवाईयाँ तू अब दूर करदे
इक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूं
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूं
इक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूं
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूं
तू जीते मैं हार जावां
ज़िन्दगी गुज़ार जावां
संग संग तेरे मेहरमा
खुद नू तेरे नाम लगावन
तेरे पीछे पीछे आवन
जिथे तेरे पैरान दे निशां
जो सुनता हूँ मैं
आवाज़ में तू है
दुआओं में तू
नमाज़ में तू है
तेरे संग ही शामें
तेरे संग सवेरे
खुद के रहे ना
बस हो गए तेरे
इक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूं
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूं
इक बार मिले जो तू मुझे
सारी दुनिया छोड़ दूं
तू ना हो मेरा जिसमे
वो रस्में तोड़ दूं