तू Tu Lyrics In Hindi Pawandeep Rajan
हर वक़्त हम तुम्हारी
मोहब्बत में खोए रहते है
अब तो हमारे दुश्मन ही नहीं
हमारे दोस्त भी हमें
दीवाना केहते है
मेरी हर सांस ये केहती है
तू, तू मेरी नस नस में
हर पेहर बेहती है
मेरी हर धड़कन कहती है
तू, तू मेरी नस नस में
हर पेहर बेहती है
दिल की लगी ये तिस्नगी
ये ज़िन्दगी तेरे लिए
मेरी परवाज़ मेरा आगाज़
मेरा अंजाम तू है
तू बनी है मेरे लिए
मेरी हर सांस ये केहती है
तू, तू मेरी नस नस में
हर पेहर बेहती है