जो भी आया है तेरे द्वारे – Jo Bhi Aaya Hai Tere Dware Lyrics in Hindi
प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
चिठ्ठीयां पावे जय माता दी
आप बुलावे जय माता दी
सुन सुन कर चर्चे मैं तेरे आया तेरे द्वार
ज्योता वाली पूरी कर दे दुखियारे मन आज
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जय अम्बे जगदम्बे अम्बे जय अम्बे
जय अम्बे जगदम्बे अम्बे जय अम्बे
(संगीत)
प्रेम से बोलो जय माता दी
सारे बोलो जय माता दी
मिलकर बोलो जय माता दी
चिठ्ठीयां पावे जय माता दी
आप बुलावे जय माता दी
चारों और घना अँधियारा काले बादल छाये
देख कही मेरी आशा का दीपक भुज न जाये
आज दिखादे अष्ट भुजाओं में कितनी सकती है
दुनिया वाली देखेंगे तो क्या क्या कर सकती है
आज दिखादे अष्ट भुजाओं में कितनी सकती है
दुनिया वाली देखेंगे तो क्या क्या कर सकती है
तू तो सुनती है दुखडे सारे ओ माता शेरावालिए
तू तो सुनती है दुखडे सारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
हो शेरावालिये
ज्योतावलिये
हो हो शेरावालिये
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
जो भी आया है तेरे द्वारे ओ माता शेरावालिए
तूने सब को दिए सहारे
तूने सब को दिए सहारे ओ माता शेरा वालिए