Jahaan Pe Dil Hai Lyrics lyrics in Hindi the singer is Kanishk Seth and Aarifah Rebello. the lyricist is Yashwardhan Goswamiand and music is composed by Kanishk Seth. The video features Kajol Chugh, Chitransh Raj, Aritro R Banarjee and Prachi Hada.
जिंदगी के शोर में
दिल आज कहना चाहे
खामोशी के छोर पे
बात कोई रह ना जाये
खुद से खुद की मुलाकातें
आज तन्हा रह ना जाये
यूँ तो दिन है सभी काटे
आज लम्हा रह ना जाये
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है
आसमान कई
खुलते रहें
दास्तान नई
मिलते रहे
राहें अंजान हैं
ना ही आसान हैं
फिर भी गुमान है
दिल है जहां
धड़कनो की लहर में
दिल आज बहना चाहे
ख्वाहिशों के शहर में
फिर से रहना चाहे
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है
चल वहाँ
जहां पे दिल है