हरेक दिल की सदा महहोबत
पूरी मुरबत ख़ुदा महहोबत
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
रसमे कसमे तोड़े आजा
सारी दुनिया छोडे आजा
छू छू चल के आजा
खुसबू खुसबू बन के आजा
खुदा वन्दी
खुदा वन्दी इश्क़ तेरी
जोगी साज दे जबी मेरी
तेरे दीन है तेरी रातें
तेरे चर्चे तेरी बाते
करम कर दे न कर देरी
खुदा वन्दी
रसमे कसमे तोड़े आजा
सारी दुनिया छोडे आजा
छू छू चल के आजा
खुसबू खुसबू बन के आज
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
कर गया पागल मुझे
तेरा ख्याल यारा
जाने किस पल हो गया
मेरा ये हाल यारा
याद तेरी रात दिन
जाग है सुना तेरे बिन
तू मेरी मनात तू मेरी जनत
तू ही तो हसरत
तू जूनून है तू खुमारी
तेरे जलवों की मैं मरी
मुकमल कर दुआ मेरी
खुदा वन्दी इश्क़ तेरी
जोगी साज दे जबी मेरी
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
मौला मेरे मौला हो
मौला मेरे मौला
क्या हुआ दिल को मेरे
कुछ भी कहा न जाए
जान ले ा इश्क़ तू तुझ
बिन रहा न जाए
मुझको तेरी आरजू
मुझको तेरी जुस्तजू
तू मेरी मंजिल तू मेरा हजिल
तुझ पे पन्हा दिल
तू जरुरत तू तालाब है
तू ईबादत तू ही रब है
मेरा ईमान रजा दे
खुदा वन्दी इश्क़
तेरी जोगी साज दे जबी मेरी
रसमे कसमे तोड़े आजा
सारी दुनिया छोडे आजा
छू छू चल के आजा
खुसबू खुसबू बन के आजा.
The post खुदा वन्दी – बस एक तमन्ना lyrics | बस एक तमन्ना – खुदा वन्दी lyrics in Hindi appeared first on Free Hindi Lyrics Online 2022.