कोई होता KOI HOTA JISKO APNA Hindi Lyrics – Kishore Kumar
कोई होता जिसको अपना
हम अपना कह लेते यारों
पास नहीं तो दूर ही होता
लेकिन कोई मेरा अपना
आँखों में नींद न होती
आंसू ही तैरते रहते
ख़्वाबों में जागते हम रात भर
कोई तो ग़म अपनाता
कोई तो साथी होता
कोई होता जिसको…
भूला हुआ कोई वादा
बीती हुई कुछ यादें
तनहाई दोहराती है रात भर
कोई दिलासा होता
कोई तो अपना होता
कोई होता जिसको…