किन्ना सोना Kinna Sona Lyrics in Hindi – Bhaag Johnny
Kinna Sona Lyrics in Hindi :
तू रंग है मेरा
नूर है तू
आदत तेरी मुझे
फितूर है तू
फितूर है तू
तेरे साथ में हों सुबह
तू ही सबसे पहले हो हाँ
रातों में बातें तेरी
ना नींद को दे जगह
तेरे पास हरपल रहूं
यही आरज़ू है मेरी
साँसों में तेरी महक
हो हाथों में हाथ तेरा
मेरे सीने की धहकन है
तू बन गया
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माहि जानिया दिल जानी
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
तू ही तो रहबर है
तू ही है मेरा रहनुमा
तू ही मुक़द्दर है
तू ही है नसीब मेरा
तुझको देखे बिना
जी जे लगता नहीं
तुझको देखने से
आँखें थकती नहीं
है कहाँ कोई तुझ सा नज़ारा यहाँ
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माहि जानिया दिल जानी
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ
किन्ना सोहना तू सोहना तू हाँ
तू ही हिफ़ाज़त है
तू ही है मेरा आसरा
तेरी इनायत है
तुझ से मिला है खहमा
हर दुआ में तुझको माँगू सदा
रब से है हर घडी
बस यही इल्तिजा
तू मेरी ज़िन्दगी में हमेशा रहे
माहिया मेरे माही
जानिया दिल जानी
माहिया मेरे माहि जानिया दिल जानी
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना तू सोना तू हाँ
किन्ना सोना…आ..
मेरा महिया..
किन्ना सोना..किन्ना सोना सोना..