Kam Toh Nahi Lyrics in Hindi the singer is Payal Dev. This song is written by Kunaal Vermaa & song music created by Payal Dev. The starcast are Payal Dev, Digangana Suryavanshi and Rohit Purohit.
इतना जरुरी है आँखों को तू
जैसे नींद को खाब है
सारे जहां से हुई बेख़बर
तू ही बस मुझे याद है
जैसे नींद को खाब है
सारे जहां से हुई बेख़बर
तू ही बस मुझे याद है
दिल को क्या पता
है जाना कहाँ
तेरे साथ हूँ ये
कम तो नहीं
ये दिल मंज़िलें
नहीं जानता
तेरे पास हूँ ये
कम तो नहीं
तेरे पास हूँ ये
कम तो नहीं
मेरे चेहरे पर भी अब तो
तेरा चेहरा रहता है
ख़ुशियाँ बनके इन पलकों पे
तू ही ठहरा रहता है
मैं मेरे बिन
रह लूँ मगर
होगा गुजारा
तेरे बिन नहीं
ये दिल मंज़िलें
नहीं जानता
तेरे पास हूँ ये
कम तो नहीं
तेरे पास हूँ ये
कम तो नहीं