ऐ दिल है मुश्किल Ae Dil Hai Mushkil Title Song Hindi Lyrics

ऐ दिल है मुश्किल Ae Dil Hai Mushkil Title Song Hindi Lyrics

तू सफर मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
तू मेरा खुदा, तू ही दुआ में शामिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल
मुझे आज़माती है तेरी कमी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
जूनून है मेरा, बनूँ मैं तेरे क़ाबिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

ये रूह भी मेरी, ये जिस्म भी मेरा
उतना मेरा नहीं, जितना हुआ तेरा
तूने दिया है जो, वो दर्द ही सही
तुझसे मिला है तो, इनाम है मेरा
मेरा आसमां ढूँढे तेरी ज़मीं
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
ज़मीं पे ना सही, तो आसमां में आ मिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी, मौजूदगी से, ये ज़िन्दगानी महरूम है
जीने का कोई दूजा तरीका, ना मेरे दिल को मालूम है
तुझको मैं कितनी, शिद्दत से चाहूँ, चाहे तो रहना तू बेखबर
मोहताज मंज़िल, का तो नहीं है, ये एक तरफ़ा मेरा सफ़र
सफ़र, खूबसूरत है मंज़िल से भी
मेरी हर कमी को है तू लाज़मी
अधूरा हो के भी, है इश्क़ मेरा क़ामिल
तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *